मेकाहारा के एक्सरे वार्ड में लगी आग

रायपुर। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात शार्ट/सर्किट की वजह से एक्सरे वार्ड में अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने अस्पताल में मौजूद फायर इक्यूपमेंट की मदद से आग पर काबू पा लिया।

शुक्रवार की देर रात जब मेहकारा में भर्ती मरीज एक्सरे वार्ड की ओर जा रहे थे तो वार्ड से धुंआ निकलता देख इसकी जानकारी तत्काल अस्पताल प्रबंधन को दी और कर्मचारियों ने तत्काल मोर्चा सम्हाला और अस्पताल में मौजूद फायर इक्यूपमेंट की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गए और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एक्स-रे वार्ड के एग्जिट फैन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, पंखे के नीचे कुछ पेपर रखे हुए थे, आग की लपटों ने पेपर को अपनी चपेट में ले लिया फिर इस आग को बुझा लिया, इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं एक्स-रे मशीनों पर इस घटना का कोई असर तो नहीं हुआ है।