छत्‍तीसगढ़ में पहली से आठवीं व नौवीं-11वीं की परीक्षाएं होंगी आफलाइन

 रायपुर
 छत्‍तीसगढ़ में कोरोना काल में सबसे अधिक अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वह है स्कूली बच्चे और उनकी पढ़ाई। दो साल बाद पहली से आठवींं, नौवीं और कक्षा 11वीं के बच्चों की वार्षिक होम परीक्षाएं इस बार स्कूलों में ही आफलाइन होगी।

पहली से आठवीं तक के लिए एससीईआरटी बनाएगा पर्चा

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए इस बार अपैल में नौवीं-11वीं की परीक्षाएं होंगी। इसके लिए जल्द ही टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। वहीं पहली से पांचवीं, छठवीं से आठवीं तक के बच्चों का मूल्यांकन भी इस बार आफलाइन ही होगा। बच्चे स्कूल जाएंगे और वहीं पर पर्चा हल करेंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पहली से आठवीं तक के बच्चों के मूल्यांकन के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करेगा। वहीं नौवीं-11वीं के प्रश्न पत्र जिला शिक्षा अधिकारी तय करेंगे। सरकारी स्कूलों में यह पहली बार होगा कि बच्चों की परीक्षाएं अप्रैल में खत्म होंगी। इसके बाद उन्हें छुट्टी नहीं मिलेगी। 14 मई तक ग्रीष्मकालीन कक्षाएं लगाई जाएंगी।

दो साल घर से ही दी परीक्षा

कोरोना संक्रमण के बाद पिछले दो सालों में आफलाइन पढ़ाई बंद रही और बच्चों की परीक्षा भी घर से ही दी। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बच्चों की पारदर्शी मूल्यांकन नहीं हो पाया। इसकी चिंता अभिभावकों को भी सता रही है।

14 मई तक पढ़ाई, एक महीने की छुट्टी के बाद 16 जून से क्लास

इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों को मिलने वाली गर्मियों की छुट्टियों में कटौती कर 14 मई तक स्कूल लगाने का आदेश जारी किया है। इस साल एक मई से 15 जून तक यानी 46 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बजाय 15 मई से 15 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा। मई में 14 दिन अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके बाद एक महीने की छुट्टी के बाद 16 जून से आगे शिक्षा सत्र चलेगा।