मिशन 2024 पर फोकस, दो साल के खास एजेंडे पर काम करेगी योगी सरकार

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले दो साल के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं में विशेष एजेंडे को सबसे ऊपर रखेंगे। इसका उद्देश्य डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को लोकसभा चुनाव से पहले जनता के सामने ले जाना होगा। इनमें विभिन्न लाभार्थी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाना, पेयजल और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी योजनाओं को पूरा करना और कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखना शामिल है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर साफ कर दिया है कि राज्य सरकार में एकजुटता और समन्वय है। सरकार का कामकाज भी इसी तरह से आगे बढ़ेगा। इन तीनों नेताओं ने सोमवार को एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।