जगदलपुर
रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 30 मेटावाड़ा के समीप हुए सड़क हादसे में मृतक युवाओं के परिजनों को भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग की है। शुक्रवार को जगदलपुर के 4 व सुकमा जिले के 1 युवा की टाटा नेक्सोन कार व तेज गति बस की आमने-सामने की भीषण भिड़त में सभी युवाओं की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
संतोष बाफना ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कहा है कि जगदलपुर क्षेत्र के 4 युवा दिनेश सेठिया व गौतम गाईन ग्राम मारकेल, सचिन सेठिया ग्राम नगरनार, अभिषेक सेठिया नयामुण्डापारा व 1 युवा साकिब खान छिन्दगढ़ (जिला सुकमा) जिनमें सभी की उम्र महज 24 से 25 वर्ष थी और जिसमें से एक युवा पुलिस सेवा में तैनात था। इस सड़क हादसे में एक साथ 5 युवाओं की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। संबंधित युवाओं के गांव व मोहल्ले के कई घरों में तो घटना के बाद चूल्हे तक नही जले हैं। जगदलपुर एवं सुकमा क्षेत्र में इस घटना से हर कोई स्तब्ध हैं। इस हृदय विदारक हादसे ने मृतकों के परिजनों के सपनों पर पानी तो फेर ही दिया है साथ ही भविष्य की खुशियों व उनकी उम्मीदों को भी छीन लिया है। पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री से इस हृदय विदारक घटना पर अपनी संवेदना दिखाते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देकर इस संकट की स्थिति में उन्हें संबल प्रदान करने की मांग की है।