
राजनांदगांव
रोटरी क्लब आॅफ बिलासपुर ,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं अग्रवाल सभा , बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से 24 अप्रैल को एलएन- 4 कृत्रिम हाथ का नि:शुल्क प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवम नि:शुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड मे किया गया है। शिविर सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर का उदघाटन मंत्री जय सिंह अग्रवाल करेगे जो कार्रक्रम के मुख्य अतिथि हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर, आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा, रामशरण यादव महापौर बिलासपुर एवं रोटे. सुनील फाटक प्रांताध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट 3261 के विशेष अतिथि के रुप मे उपस्थित रहेंगे।
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, रोटरी क्लब आफ बिलासपुर एवम अग्रवाल सभा बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डा. विनय पाठक, मदन मोहन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल राजू, विद्या केडिया, आशीष श्रीवास्तव, हमीदा सिद्दीकी, पवन नालोटिया, आशीष अग्रवाल , दीपक खंडेलवाल ने बताया कि कोई भी जाति , लिंग का व्यक्ति / महिला जिसका हाथ कोहनी के नीचे से कटा हो , उस दिव्यांग को अमेरिका में निर्मित ( एलएन – 4 ) कृत्रिम हाथ बिना किसी चिर फाड़ के लगाया जाएगा। इस तरह का शिविर छत्तीसगढ़ में पहली बार लगाया जा रहा है, इस वर्ष 200 दिव्यांगो को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 170 दिव्यांगो ने अपना पंजीयन कराया है। राजनांदगाव से 35 दिव्यांगो ने अपना पंजीयन कराया है।
अग्रवाल सभा बिलासपुर के अध्यक्ष किशन बुधिया ने जानकारी दी कि कृत्रिम हाथ की व्यवस्था जामनगर (गुजरात) के रोटेरियन शरद सेठ एवम उनकी विशेषज्ञ टीम की विशेष देखरेख में की गई है। शिविर में कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण कराने वाले दिव्यांग लाभार्थी भविष्य में स्वय अपने दैनिक कार्यो को कर सकने में सक्षम होगा। वह मोटर साइकिल, कंप्यूटर चला सकेगा, खेत में हल चलाना जैसे कार्य कर सकेगा।