फ्रंटलाईन वर्कर पति-पत्नी ने एक-दूसरे को कोविड टीका लगाकर स्वयं को किया सुरक्षित

राजनांदगांव
स्वास्थ्य विभाग फ्रंट लाईन में कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए नागरिकों को वैक्सीन लगाने में अपनी ताकत झोकी है। नागरिकों को जागरूक करते हुए फ्रंट लाईन वर्करों ने स्वयं टीका लगाया। जिससे स्वयं सुरक्षित होकर सभी को सुरक्षित कर सकें। मानपुर विकासखंड के वैक्सीनेशन टीम की पति-पत्नी कर्मचारी एक अच्छा उदाहरण है।

जिन्होंने वैक्सीनेशन कार्य के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक-दूसरे को कोविड टीका लगाया, जो अन्य नागरिकों के लिए जागरूकता की मिसाल है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर कोविड टीकाकरण विशेष महाअभियान में सभी फ्रंट लाईन वर्कर नागरिकों को सुरक्षित करने वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं। जिसमें फ्रंट लाईन वर्करों और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। वहीं दूसरा डोज से छुटे हुए एवं 15 से 18 वर्ष आयु वाले बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।