गोरखपुर
गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की पहली सीमेंट फैक्ट्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में स्थापित हो रही है। गैलेंट समूह द्वारा गैलेंट परिसर में स्थापित की जा रही इस फैक्ट्री में अप्रैल महीने से उत्पादन शुरू हो जाएगा। शासन की ओर से लेटर आफ कंफर्ट भी जारी हो चुका है। सीमेंट फैक्ट्री शुरू हो जाने से बदलाव नजर आएगा और बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
गैलेंट समूह की ओर से 150 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जा रही फैक्ट्री
गैलेंट समूह ने गैलेंट इस्पात लिमिटेड के विस्तार के साथ ही एक सीमेंट फैक्ट्री लगाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद करीब 64 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया गया था। गीडा द्वारा किसानों से बात कर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा था। किसानों से जमीन लेने में देर होने के चलते गीडा ने फैक्ट्री जल्द से जल्द स्थापित कराने के लिए रास्ता निकाला। इस्पात फैक्ट्री परिसर में ही भू उपविभाजन के अंतर्गत सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति दी गई। यह फैक्ट्री पूरी तरह से अलग होगी। गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के लिए उपविभाजन के जरिए फैक्ट्री परिसर में ही अनुमति दे दी गई। वहां निर्माण कार्य जारी है।
छह लाख टन प्रतिवर्ष होगा उत्पादन
करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित हो रही सीमेंट फैक्ट्री में प्रतिवर्ष करीब छह लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया जाएगा। उत्पाद गैलेंट सीमेंट के नाम से बाजार में भेजा जाएगा। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस फैक्ट्री के चलते 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। गोरखपुर, बस्ती मंडल एवं पश्चिमी बिहार में अभी सीमेंट बाहर से आता है। गोरखपुर में स्थापित हो रही फैक्ट्री का संचालन शुरू हो जाने से यहां के बाजार पर बड़ा बदलाव नजर आएगा।