रायपुर
छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। इसके साथ ही विभिन्न निकायों के 15 वार्डों में उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। कई मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी है, इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जैसे जैसे धूप तेज हो रही है, वैसे वैसे ही मतदाताओं की संख्या भी बढ़ रही है। विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गई है। ज्यादातर मतदाता अपना मत पहचान पत्र और मूल आधार कार्ड लेकर पहुंचे हैं।
मतदान से पहले हर मतदाता की जांच की जा रही है। नगर निगम बिरगांव के 95 केंद्रों में मतदान शुरू हो गया। 81532 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर निगम बीरगांव के 40 वार्डों के लिए 36799 महिला और 43627 पुरुष समेत 15 अन्य कुल 80441 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह आठ बजे से मतदाताओं की कतार बूथों पर जुटने लगी। बिरगांव के आडवानी स्कूल मतदान केंद्र पर मतदाओं की लाइन लगी है। पहला वोट आरती झा ने डाला। वोट डालने के लिए आरती लाइन में सबसे पहले थी। इसके बाद वोटरों की लंभी लाइन मतदान केंद्रों में लगी हैे। मतदान के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। मतदान की पूरी तैयारी प्रशासन ने की है है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखने में किसी तरह की दिक्कत न हो।