गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा का करीबी रिश्‍तेदारों से कराया गया आमना-सामना, वायरल वीडियो भी जांच के दायरे में

 लखनऊ

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी का गुरुवार को उसके निकट परिवारीजनों से सामना कराया गया। एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ में मुर्तजा से मिली जानकारियों की उसके परिवारीजनों से तस्दीक कराई गई।

इस बीच गोरखनाथ मंदिर के बाद अब लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया। मंदिर में हमले की घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मुर्तजा से की गई बातचीत का वायरल वीडियो भी जांच के दायरे में आ गया है। एटीएस ने पूछताछ में उस वायरल वीडियो में दिए गए बयान के बारे में भी सवाल किए। वीडियो में दिए गए बयान में उसने संप्रदाय विशेष के साथ गलत बर्ताव होने से गुस्से में आकर घटना को अंजाम देने की बात कही है। वीडियो में उसने एनआरसी, सीएए के अलावा हिजाब को लेकर विवाद पर नाराजगी जताई। पुलिस मुर्तजा का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करा सकती है। इस बीच, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हमला बड़ी साजिश का हिस्सा है। एटीएस कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर हमले में इस्तेमाल हथियार हासिल करेगी। हथियार की जांच कराई जाएगी।

मुर्तजा के मंसूबों को जान पुलिस भी दंग
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिसवालों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मंसूबे बहुत ही खतरनाक थे। एटीएस से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने बांका इसलिए खरीदा था कि उससे वह पुलिसवालों के गले पर वार करेगा फिर उनकी स्वचालित रायफल छीनने के बाद खूनी खेल खेलेगा। उसे पता था कि इस दौरान वह मारा भी जाएगा इसलिए उसने खुद को छिपाने के लिए अपना मोबाइल फार्मेट कर दिया था।