रायपु
छत्तीसगढ़ शासन के शासकीय कैलेण्डर की विक्रय दरें निर्धारित कर दी गई हैं। सचित्र कैलेण्डर प्रति नग 50 रुपए और शीट कैलेण्डर प्रति नग 05 रुपए की दर से विक्रय किया जायेगा। शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय एवं जनसामान्य अपने उपयोग के लिए सचित्र एवं शीट कैलेण्डर चालान के माध्यम से कार्यालय उप संचालक शासकीय मुद्राणालय, इन्द्रावती भवन के पीछे एमिनाईटीज ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर से क्रय कर सकते हैं। चालान मुख्य शीर्ष- 0058-मुद्रण तथा लेखक साम्रगी (डी) अन्य प्राप्तियां में देय होगा। चालान की मूल प्रति जमा कर शासकीय कैलेण्डर प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक शासकीय मुद्राणालय, इन्द्रावती भवन के पीछे एमिनाईटीज ब्लॉक नवा रायपुर अटल नगर के दूरभाष 0771-2971910 से संपर्क किया जा सकता है।