
मालखरौदा
जांजगीर चाँपा जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 41 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख 30 हजार से लेकर 5 लाख 30 हजार तक राशि स्वीकृति प्रदान किया गया था स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत यह निर्माण कार्य मार्च 2021 में पूरा करना था कोरोना के चलते ज्यादातर पंचायतों ने समय पर कार्य पूरे नहीं कर सके। जबकि समय-समय पर सरपंच सचिव द्वारा बैठक लेकर शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि कई पंचायतों ने जनपद सीईओ और स्वच्छ भारत मिशन शाखा को गुमराह कर कार्य पूरा हो गया है कह कर जानकारी उपलब्ध करा दी।
जबकि जमीनी हकीकत देखने से कुछ और ही नजर आ रहा है ऐसा ही मामला क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमली में मिली है जहां कार्य एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत कलमी द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण तो करा दिया है लेकिन सरकारी नियमो को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
निर्माण पूर्ण होने के बावजूद नहीं लगा है सूचना बोर्ड
कोई भी सरकारी योजना के तहत निर्माण कार्य कराने से सूचना पटल का निर्माण किया जाना होता है ताकि समस्त ग्रामीणों को कार्य के बारे में जानकारी हो सके की आखिर क्या बन रहा है, कौन बना रहा है और कितने राशि के लागत से बन रहा है मगर इस सभी नियमो को दरकिनार करते हुए ग्राम पंचायत कलमी में शौचालय निर्माण पूर्ण होने को है बावजूद इसके यहां सूचना बोर्ड गायब है।
जांच अधिकारियों पर उठ रहे सवाल
ग्राम पंचायत कलमी के सामुदायिक शौचालय में अभी तक न ही पाइप लाइन पूरी तरह से फिट हुई है और न ही पूरी टाइल्स लग पाई है। ऐसे में जनपद स्तर की अधिकारियों द्वारा उन शौचालय निर्माण का किस प्रकार निरीक्षण किया जाया गया है इसको समझा जा सकता है क्योंकि आधा अधूरा शौचालय को पूर्ण घोषित कर दिया गया और जनपद स्तर के अधिकारी रैंडम जांच करने भी मौके पर नहीं पहुंचे यही वजह है कि 2021 में जो कार्य पूरा होना था वह 2022 जनवरी माह में भी पूरा नहीं हो पाया है जबकि जनपद पंचायत में करारोपण अधिकारियों तक को नियुक्त किया गया है,निर्माण कार्य के देखने के लिए। इस तरह से मानिटरिंग की जवाबदारी अधिकारियों को दिया गया है जोकि किस प्रकार से किया जा रहा है उसे कार्य देख रहे हैं यह समझा जा सकता है।
संबंधित लोगों को दिया जाएगा नोटिस
वही इस संबंध में मालखरौदा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सिंह पोयाम को जानकारी बताने पर उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायत के सचिव सरपंच को नोटिस भेजा जाएगा और उचित कार्यवाही किया जाएगा।