रायपुर
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में कबीर पंथी स्वामी श्री असंगदेव महाराज ने भेंट की और उन्हें कबीर साहित्य प्रदान किया। राज्यपाल और श्री महाराज के मध्य अनेक आध्यात्मिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। श्री असंगदेव ने राज्यपाल को इस माह रायपुर जिले में आयोजित होने वाले सत्संग के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर श्री देवकर साहब, श्री सतकर साहब, श्री हरि साहब, श्री दिनकर साहब, श्री महेश साहब उपस्थित थे।