आजादी के अमृत महोत्सव की तीसरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुई राज्यपाल उइके

रायपुर
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके नई दिल्ली में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीसरी बैठक में शामिल हुई। बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध व्यक्ति और कलाकार शामिल थे।

बैठक में केंद्रीय संस्कृति विभाग के सचिव ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अब तक हुई गतिविधियों की जानकारी दी तथा आगे की कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया। ज्ञात हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।