मुकेश गुप्ता के पदोन्नति मामले में सुनवाई 22 अगस्त को

बिलासपुर
निलंबित आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता के डीजी पद पर पदोन्नति के मामले की हाईकोर्ट में 22 अगस्त को सुनवाई होगी और संभावना जताई जा रही है कि इस दिन अंतिम बहस हो सकती है।

गुप्ता की पदोन्नति का आदेश जारी करने के बाद उसे वापस ले लिया गया था, इस पर गुप्ता केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल, कैट गए थे। कैट ने उनके प्रमोशन का आदेश दिया था जिसे हाईकोर्ट में शासन की ओर से चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कैट के आदेश पर शासन के पक्ष में स्थगन दे दिया था। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी और जस्टि पार्थ प्रतिम साहू की डबल बेंच में हुई थी। गुप्ता 30 सितंबर को रिटायर होने वाले है, पिछली सुनवाई में गुप्ता के अधिवक्ताओं की ओर से यह आग्रह भी किया गया था कि उनकी सेवानिवृत्ति 30 सितंबर को है, इस पर कोर्ट ने प्रकरण की अगली सुनवाई 22 अगस्त नियत की।