
पटना
यूक्रेन में फंसे बिहारियों की सहायता के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी किया है। संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर/टोल फ्री नंबर या ई-मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अधिकारी यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों की हर तरह की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान संकट की स्थिति को देखते हुए, यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहार के छात्रों और सभी निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सभी जिला पदाधिकारियों को भी स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों से संपर्क कर, उन्हें आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया गया है। इधर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त के माध्यम से फंसे लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है।