लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब यूपी की पहचान 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' है। योगी ने सैफई महोत्सव के बहाने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इससे यूपी की पहचान बनाना चाहते थे वह अब इतिहास हैं और इतिहास ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी…। प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे…।''
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान मुलायम के गांव सैफई में हर साल सैफई महोत्सव का आयोजन किया जाता था, जिसमें बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकर आकर परफॉर्मेंस देते थे। अरबों रुपए के सरकारी खर्च पर होने वाले इस महोत्सव को लेकर अखिलेश सरकार को काफी आलोचनाओं का शिकार करना पड़ा था। 2017 में बीजेपी की सरकार के सत्ता में आने के बाद यह प्रथा बंद हो गई।