रायबरेली
रायबरेली में थाना गुरबक्शगंज के अंतर्गत कुर्मियां मऊ में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिता ने अपनी पुत्री को ही गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में मातम सा छा गया। वहीं घटना करने वाले ने पुलिस के समक्ष हत्या की जिम्मेदारी अपने सर ली।
आपको बताते चलें कि पुत्री ज्योति का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ काफी दिनों से चल रहा था। जिसके चलते पिता ने तंग आकर अपनी पुत्री को ही मौत के घाट उतारा। पिता विजय कुमार को गुरबक्शगंज पुलिस ने हिरासत में लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।