सरकारी पद पर चयनीत छात्रों का किया सम्मान

रायपुर
सराकरी पदों पर चयनित हुए छात्रों का सादे समारोह में पंडरी स्थित महेन्द्रा कोचिंग संस्थान ने सम्मानित किया। यह जानकारी सेंटर के ब्रांच हेड किशोर पटेल ने दी। उन्होंने कहा कि महेन्द्रा द्वारा हमेशा उनके सेंटर से अध्ययन कर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया जाता है जिससे दूसरे छात्रों को भी उनसे प्रेरणा मिले और वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

उन्होंने बताया कि  हर साल महेंद्रा कोचिंग से सबसे ज्यादा छात्र सरकारी नौकरियों के लिये चयनीत होते हैं। सेंटर में आने वाले छात्रों को बैंक एसएससी रेलवे व्यापम की की तैयारियां कैसे की जाती है इस पर अधिक जोर दिया जाता है। कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से कराई जाती है। छात्रों के इस सम्मान कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक चंदन सूर्या संदीप सृष्टि तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उनमें आफताब हुसैन-आईबीपीएस आरआरबी पीओ,ज्योति-आईबीपीएसआरआरबी पीओ,नोबल साहू-आईबीपीएस आरआरबी पीओ,श्रेयांश श्रीवास्तव- आईबीपीएस आरआरबी पीओ,आयुषी हलदर-आईबीपीएस क्लर्क,पायल- एसएससी सीएचएसएल शामिल है।