कालीचरण इतने ही साहसी है तो सरेंडर करें,नहीं तो पुलिस अपना काम करेगी – भूपेश

रायपुर
कालीचरण के द्वारा वीडियो के माध्यम से जारी बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है कि यदि कालीचरण इतने ही साहसी है तो आकर सरेंडर करें,क्योकि कालीचरण के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। बाहर बयानबाजी करने का क्या मतलब,स्वंय होकर सरेंडर करें नहीं तो छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार करने जाएगी और नियमत: कानूनी कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, इस मामले में अपराध पंजीबद्ध हो गया है। विवेचना हो रही है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के आयोजक से भी पुलिस पूछताछ करेगी। कालीचरण जी को अपने बयान पर दुख नहीं है तो यहां आकर सरेंडर करना चाहिए। कार्रवाई का सामना करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, छोडऩे का सवाल ही नहीं उठता।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्म संसद के आयोजन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आरोपों पर भी पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, धर्म संसद के उद्घाटन और कलशयात्रा में रमन सिंह किसी कांग्रेसी के बुलाने पर गये थे क्या। अगर भाजपा के लोगों का जुड़ाव था तो बात होगी। रमन सिंह ने आरोप लगाया था कि धर्म संसद कांग्रेस का आयोजन था, भाजपा को उसके लिए वेवजह घसीटा जा रहा है।