कैबिनेट की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

रायपुर।  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वाकृति प्रदान की गई। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के (कनिष्ठ श्रेणी) वेतनमान से वरिष्ठ श्रेणी ( संयुक्त कलेक्टर) वेतनमान में पदोन्नत करने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। मंत्रीपरिषद द्वारा बजट सत्र हेतु राज्यपाल के अभिभाषण का अनुमोदन किया गया।
कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर रायशुमारी के साथ लिये गये निर्णय इस प्रकार है –