लखनऊ में युवक ने दरोगा पर कार चढ़ाई, अस्पताल में भर्ती

 लखनऊ

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के अहिमामऊ में मुख्यमंत्री की फ्लीट गुजरने के समय ट्रैफिक रोके जाने से नाराज एक युवक ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। सब इंस्पेक्टर किसी तरह सामने से हटे, इस पर उसने दोबारा टक्कर मार दी। घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज करायी।

यातायात विभाग में सब इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी के मुताबिक 22 फरवरी की शाम अहिमामऊ में उनकी ड्यूटी थी। शाम 6.30 बजे करीब मुख्यमंत्री की फ्लीट निकलनी थी। इसके लिए ट्रैफिक रोका गया था। इसी दौरान कार सवार चिनहट, उत्तरधौना निवासी प्रमोद वर्मा को भी रोका गया था। पर, इस बात से उग्र हो गये और पुलिस से उलझने लगे। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे। फ्लीट गुजरने के बाद प्रमोद ने उसी दिशा में जाने का प्रयास किया। आशुतोष के मुताबिक उन्होंने कार सवार को रोकने का प्रयास किया था। इससे नाराज होकर ड्राइवर ने उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। वह किनारे हटे तो आरोपित ने उन्हें दोबारा कार से टक्कर मार दी। इंस्पेक्टर देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि टीएसआई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार नम्बर के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।

फ्लीट के पीछे जाने का किया था प्रयास
आशुतोष त्रिपाठी के अनुसार कार सवार प्रमोद उग्र व्यवहार कर रहा था। उनके मुताबिक फ्लीट निकलने के बाद प्रमोद भी बिना अनुमित के उसी दिशा में जाने की कोशिश कर रहा था। उसे रोकने की कोशिश करने पर ही प्रमोद ने उसे कुचलने का प्रयास किया था।

Exit mobile version