रायपुर
पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान की 76 वी संगीत सभा में रविवार को प्रात: 10 बजे से फेसबुक पर मंदसौर के प्रसिद्ध गुरु पंडित अतुल कुमार साकेत जी के शिष्य राहुल कुमार जी ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत राग-वृन्दावनी सारंग,ताल-विलंबित झपताल पर आधारित बंदिश-तुम रब तुम साहेब से की।
सुंदर अलाप में राग का पूरा स्वरूप दिखाने के बाद,विविध प्रकार की लयकारी से अपना कौशल दिखाया।इसके बाद उन्होंने मध्यलय त्रिताल में निबद्ध प्रसिद्ध बंदिश-जाऊं मैं तोपे बलिहारी,की सुमधुर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में हारमोनियम पर सधी हुई संगत दे रहे परमानंद गन्धर्व जी ने भी बीच बीच में सुंदर वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।तबले पर साथ दे रहे राहुल पंवार जी ने तबले की थाप और बोलों की लग्गी से श्रोताओं को खूब आनंदित किया।राहुल जी ने अपने गायन का समापन रागों के राजा कहे जाने वाले, राग-भैरवी पर आधारित, ताल-दीपचंद में निबद्ध ठुमरी-कब आओगे प्रीतम प्यारे,से किया।गायन के साथ तबला और हारमोनियम संगत के सुंदर संयोजन ने लगातार सुनने वालों की वाह वाही बटोरी, श्रोताओं की दाद का बीच बीच में कलाकारों ने अभीवादन भी किया।इस कार्यक्रम को फेसबुक पर मंदसौर से लाईव किया गया।इस कार्यक्रम को संस्था के-गुनरस पिया संगीत सभा ग्रुप से शास्त्रीय संगीत के श्रोताओं के लिए फेसबुक पर लाईव किया गया। श्रोताओं ने खूब लाईक किया और उनके कार्यक्रम में लगातार दाद दी। गुनरस पिया की सभा में अब तक देश-विदेश के गुणी कलाकारों ने गायन,तबला-वादन,सितार-सरोद-सारंगी-संतूर वादन की प्रस्तुतियां दीं हैं।युवा एवं नवोदित कलाकारों को रविवासरीय संगीत सभा के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का कार्य संस्था द्वारा अनवरत जारी है। गुनरस पिया फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में देश-विदेश के कलाकारों को फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु अवसर दिया जा रहा है।गुनरस पिया फाउंडेशन शास्त्रीय संगीत के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार हेतु लगातार कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक दीपक व्यास ने यह जानकारी दी।