अलीगढ़
अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पहले शौहर ने मकान में हिस्सा दिलाने के नाम पर दस रुपए के स्टांप पेपर पर पत्नी से हस्ताक्षर करा लिए। फिर डाक से घर पर तीन तलाक भेज दिया। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में जंगलगढ़ी निवासी नसीम का निकाह 26 दिसंबर 2016 को इलाके के ही एक युवक से हुआ था। परिवार में एक बेटी है। बीते दिनों शौहर से विवाद हो गया था। तभी से वह अपने मायके में रह रही है। दस अक्टूबर 2021 को शौहर ने एक सपा नेता के कार्यालय पर बुलाया और मकान में हिस्सा दिलाने के नाम पर दस रुपए के खाली स्टांप पर हस्ताक्षर करा लिए।
इसके कुछ दिनों बाद ही स्टांप पर तलाक-तलाक-तलाक लिखकर डाक से घर भेज दिया। तीन तलाक देख नसीम दंग रह गई। पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।