पटना
अब बिहार के छोटे शहरों में भी कोरोना का ग्राफ चढ़ने लगा है। वैसे जिलों में पिछले 8 जनवरी तक इन जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 के इर्द-गिर्द थी, वह अचानक बढ़कर दो सौ के करीब पहुंच गई। शुरू के 12-13 दिनों में इन जिलों में रोज एक से दो केस मिलते थे लेकिन अब वहां 40-50 के औसत में मामले आने लगे है।
शुरू के दिनों में पटना, मुजफ्फरपुर व गया में ज्यादा मामले सामने आ रहे थे जिसमें सर्वाधिक मामले पटना में थे। अब राज्य के 12 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में करीब चार गुना बढोतरी हुई है। इन जिलों में- अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, सीवान एवं सुपौल शामिल है।
तीन जिलों में कोरोना के मामले अधिक
राज्य के तीन जिलों पटना, गया व मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं। पटना में 8 जनवरी तक 7072 कोरोना के मरीज थे जबकि 12 जनवरी को इनकी संख्या बढ़कर 13,375 हो गयी। वहीं, गया में 8 जनवरी को 953 संक्रमण के मामले थे जो कि बुधवार को बढ़कर 1164 हो गए और मुजफ्पुरपुर में यह 569 से बढ़कर इस दौरान 1329 हो गए हैं।