
रायपुर
कृषि विज्ञान कंपनी एफएमसी इंडिया ने आज एक नये शोध-आधारित कीटनाशक कोरप्राइमा टीएम को लॉन्च किया जो देशभर में टमाटर और भिंडी के किसानों की फसलों को फ्रूट बोरर्स के विरूद्ध उन्नत सुरक्षा प्रदान करेगा। गौरतलब है कि फ्रूट बोरर्स भारतीय किसानों की बड़ी परेशानियों में से एक हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ वेजीटेबल रिसर्च के मुताबिक, देशभर में टमाटर के किसान हर साल फ्रूट बोरर्स के कारण अपनी 65 प्रतिशत तक उपज खो देते हैं। इस कीट के संक्रमण से फूल गिर जाते हैं और पौधे की सेहत खराब होती है, जिससे खराब गुणवत्ता के फल मिलते हैं और फसल की उपज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कोरप्राइमा टीएम राजधानी रायपुर के अलावा जगदलपुर, बस्तर, दुर्ग, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर नगर, अंबिकापुर और राजनांदगांव जिलों में टमाटर और भिंडी के किसानों को कीटों से उन्नत सुरक्षा प्रदान करेगा। यह उत्पाद इन जिलों में एफएमसी के एक हजार से ज्यादा खुदरा व्यापारियों के एक व्यापक तंत्र के पास उपलब्ध होगा। इसका अनावरण रायपुर में एफएमसी इंडिया के प्रेसिडेंट रवि अन्नावरापू, कंपनी के खुदरा व्यापारियों और स्थानीय भागीदारों की मौजूदगी में हुआ। उत्पाद के अनावरण के बाद आगंतुकों के लिये सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और ज्ञानवर्द्धक सत्र भी आयोजित किया गया। इस दौरान अन्नावरापू ने कहा कि पिछले साल देश में हॉर्टिकल्चर फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था हालांकि टमाटर और भिंडी के किसानों को हर साल फ्रूट बोरर कीटों, बीमारियों और कटाई के बाद की हानियों आदि के कारण काफी नुकसान होता है। एफएमसी में हम किसानों की चुनौतियों को हल करने के लिये नवाचार का इस्तेमाल करते हैं और संवहनीय उत्पाद एवं समाधान प्रस्तुत करते हैं। कोरप्राइमा टीएम बेहतर गुणवत्ता की ज्यादा उपज के माध्यम से टमाटर और भिंडी के किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा।
अभिनव कीटनाशक कोरप्राइमा टीएम ने साबित किया है कि वह ज्यादा लंबे समय कीटों पर नियंत्रण रखकर और फूल तथा फल को बनाये रखकर किसानों को उनके निवेश का बेहतर प्रतिफल देता है, जिससे बेहतर गुणवत्ता की बंपर फसल मिलती है। राइनाक्जीपिर एक्टिव से युक्त कोरप्राइमा टीएम फ्रूट बोरर कीटों से उन्नत और लंबे समय की सुरक्षा का वादा करता है, जिससे अपनी फसलों की सुरक्षा में किसानों का समय, खर्च और मेहनत बचती है। कोरप्राइमा टीएम 6 ग्राम, 17 ग्राम और 34 ग्राम के पैक्स में बाजार में उपलब्ध होगा।