एक ट्राली बालू अवैध खनन के लिए दरोगा ने मांगा एक हजार, गैंगस्टर में जेल भेजने की दी धमकी, निलंबित

 प्रयागराज

प्रयागराज के घूरपुर में सुविधा शुल्क लेकर अवैध तरीके से बालू खनन कराने का एक वीडियो और एक ऑडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक बोल रहा है कि एक हजार रुपये दरोगा को देकर गाड़ी निकालता है। वहीं 5.47 मिनट के ऑडियो में एक दरोगा अवैध रूप से खनन करने के आरोपी को गैंगस्टर में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। बार-बार पूछता है कि सुबह तीन गाड़ियां किसकी निकली हैं। मामले में एसएसपी अजय कुमार ने दरोगा बृजेश चौरसिया को निलंबित कर दिया है। एसओ समेत अन्य के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

वायरल ऑडियो में घूरपुर थाने में तैनात दरोगा बृजेश चौरसिया और बालू खनन का काम करने वाले रंजीत निषाद की बातचीत होने का दावा किया गया है। रंजीत की गाड़ी को नवंबर 2021 में पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में सीज किया था। इस ऑडियो में दरोगा बृजेश कुमार कॉल करके रंजीत को धमकाता है और पूछता है कि बालू की तीन गाड़ियां निकली हैं। उसने निकाली है या नहीं। रंजीत खुद को पाक साफ बता रहा है।
दरोगा ने धमकाया कि गैंगस्टर के लिए 13 लोगों का नाम मांगा गया है, उसमें रगड़ दूंगा। मुल्जिम बनाने में देर नहीं लगेगी। ऑडियो में रंजीत बड़े ही शालीनता से भैया-भैया कहकर बात कर रहा है। उधर, दरोगा उसको अपशब्द बोल रहा है। बार-बार पूछता है कि तीन गाड़ी निकली है। कौन निकलवाया है। क्या रवन्ना वाली निकली है? रंजीत कहता है कि हमारी नहीं है। हम क्या जाने किसकी है। फिर दरोगा ने धमकाया कि जिस दिन पकड़ूगां, कोई भी धारा नहीं बचेगी। जो हाल द्वारिका निषाद का है, वही हाल तेरा बनाऊंगा। अवैध खनन करके लूट लिए हो। अगर सही हो तो साढ़े दस बजे थाने आ जाना। यह भी कहा कि कमल निषाद के कहने पर नहीं निकाले हो। कमल साहब को पैसा नहीं देते हो। रंजीत कहता है कि सुभाष के नाम से आपने गाड़ी निकलावाया था। यह सुनकर दरोगा और भड़क जाता है।  कहता है कि दिमाग खराब है। रगड़ कर रख दूंगा।

इस ऑडियो के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें ट्रैक्टर चालक बालू भरकर ले जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर रंजीत के परिवार का ही एक आदमी बैठा था। वह कहता है कि बसवार घाट से अवैध तरीके से खनन करके निकाला है। दरोगा बृजेश कुमार हर गाड़ी के लिए एक हजार रुपये लेते हैं। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर दरोगा को निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।