रायपुर
महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुरअमिय नंदन सिन्हा ने मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर का वार्षिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण से पूर्व उन्हे गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर के संगोष्ठी कक्ष में सुरक्षा सम्मेलन लिया गया जिसमें संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी एवं बल सदस्य तथा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ उपस्थित थे। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान अमिय नंदन सिन्हा ने रेल, रेल संपत्ति, रेल यात्रियों, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी दिशा-निर्देश दिये।
मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण में उन्होने कार्यालय के दस्तावेज, रिकार्ड की जाच की जिसे उन्होने अपडेट एवं दुरूस्त पाया ।इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लगन, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य का निर्वहन करने वाले कार्यालयीन स्टाफ को उन्होने पुरस्कार देने की घोषणा की ।