अयोध्या
मंदिर-मस्जिद केस में बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ के दोबारा यूपी सीएम बनने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी है। अंसारी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ संत हैं। वे अपनी ईमानदार कार्यशैली से लोगों के प्रिय बने हुए हैं।
इकबाल ने कहा कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नगरी के रूप में विकसित करने की उनकी दृढ़ इच्छा है, जिसको लेकर करोड़ों की योजनाएं चल रही है। अयोध्या के मंदिरों व संतों से हमारे मधुर रिश्ते हैं। ऐसे में मैं यह आश्वासन भी देता हूं कि संतों के अनुष्ठान व कार्यक्रम में भागीदारी भी करता रहूंगा। वहीं, चर्चित महंत परमहंस दास ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने के लिए तपस्वी आश्रम में अनुष्ठान किया।
महंत परमहंस दास को अयोध्या से निष्कासित करने के लिए ज्ञापन
अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों के संत-महंतों की एक बैठक मणिराम छावनी में हुई, जिसमें तपस्वी आश्रम के महंत परमहंस दास के ऊपर संत समाज की प्रतिष्ठा गिराने और फर्जी तरीके से स्वम्भू जगद्गुरु पीठाधीश्वर आदि पदवी धारण करने का आरोप लगाया गया। साथ ही जिला प्रशासन को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर अयोध्या से निष्कासित करने की मांग की गई।
मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा कि परमहंस दास वास्तव में तपस्वी आश्रम के वैध महंत ही नहीं हैं, वे फर्जी तरीके से संत समाज के विधि-विधान के विपरीत स्वम्भू जगद्गुरु पीठाधीश्वर कहने लगे, जिससे संतों की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि संतों ने निर्णय किया है, अगर प्रशासन ज्ञापन पर ऐक्शन नहीं लेता तो अयोध्या का संत समाज उन्हें अयोध्या से बाहर कर देगा, क्योंकि परम हंस दास की हरकतों से संतों का सम्मान गिर रहा है।