राज्यपाल से जगत गुरू श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने की भेंट

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में श्री योगा नंदेश्वर उपपीठ मैसूर के पीठाधीश्वर जगत गुरू श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने मुलाकात की। राज्यपाल सुश्री उइके ने जगत गुरू श्री श्री शंकर भारती महाराज से धार्मिक, सामाजिक व समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। श्री शंकर भारती महाराज ने राज्यपाल सुश्री उइके सहित राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना आशीष प्रदान किया। साथ ही निवास कार्यालय स्थित उपासना कक्ष में पूजा कर देश एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर वेदान्त भारती के निदेशक डॉ. श्रीधर हेगड़े, श्री दिनेश हेगड़े, श्री एस. हनुमंता राव एवं श्री वेंकट रमण भट्ट उपस्थित थे।

Exit mobile version