जेसीआई संगवरी ने मनाया 10वां स्थापना दिवस

रायपुर
अंतर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई रायपुर संगवरी ने पिछले दिनों अपना 10वां स्थापना दिवस वृंदावन हॉल के सभागार में मनाया। इस दौरान संस्था द्वारा किए गए कार्यों और खासकर कोरोना महामारी के दौरान जेसीआई संगवारी के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।

जेसीआई रायपुर संगवारी के मीडिया प्रभारी पी. राहुल राव ने बताया कि इन 10 वर्षों में जेसीआई रायपुर संगवारी ने गरीबों में को दो वक्त का खाना खिलाया, ठंड के समय में कंबल का वितरण किया। इसके साथ कोरोना महामारी के दौरान  जेसीआई रायपुर संगवारी के सदस्यों ने जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाने के साथ ही उनकी छोटी-मोटी जरुरतों को पूरा किया। इस वर्ष जेसीआई रायपुर संगवारी के सदस्य विभिन्न स्कूलों में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को टाइम मैनेजमेंट और लक्ष्य को कैसे पूरा करे इस संबंध में बारी से उन्हें जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेसी एफआर राजेश अग्रवाल, विशेष अतिथि जसीे एफएस अमिताभ दुबे, जेसीआई रायपुर संगवारी के अध्यक्ष जेसी पी वेंकट राव 2022, सचिव जेसी अनिमेष शर्मा, चेप्टर कोआॅर्डिनेटर जेसी अखिलेश शर्मा, चेप्टर इंचार्ज जेसी सुभाष साहू, आईपीपी घनश्याम सिन्हा, हेमंत लहेजा, पीडी अमित बलवानी, विपिन अग्रवाल,विजय साहू, महेंद्र तुरकर के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।