रायपुर
अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई रायपुर संगवारी ने पिछले दिनों जरूरतमंद 30 लोगों को पुराने कपड़े व ब्लैंकेट का वितरण किया। इस दौरान राज्य शासन के द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई रायपुर संगवारी के अध्यक्ष 2022 पी. वेंकट राव, उनकी एलजीबी टीम के सदस्य जेसी विपिन अग्रवाल, जेसी महेंद्र तुरकर, जेसी राहुल राव, जेसी दर्शन होतवानी, जेसी विजय साहू, जेसी लोकेंद्र देवांगन भी उपस्थित थे।