लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ में पत्नी और बेटी संग जहर खाकर जान दे देने वाले जेई के छोटे भाई ने सुसाइड नोट पर सवाल उठाया है। छोटे भाई ने कहा है कि सुसाइड नोट की लिखावट उनके भाई की नहीं है। पुलिस, जेई शैलेन्द्र कुमार के पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ सामूहिक खुदकुशी की वजह खोजने में अब तक सफल नहीं हो पाई है।
उसने पुलिस को बताया कि नोट की लिखावट भाई की नहीं है। अब पुलिस ने नोट की जांच के लिये फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजी है। चार दिन तक पड़ताल के बावजूद मोबीन, शैलेन्द्र और नरेन्द्र के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने छोड़ दिया। एसीपी विजय राज सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में मिली लिखावट जेई की नहीं होने का आरोप छोटे भाई सत्येन्द्र ने लगाया है। सत्येन्द्र ने कहा कि भाई की लिखावट ऐसी बिल्कुल नहीं थी। उसने इनकार नहीं किया कि यह लिखावट पत्नी गीता औरबेटी प्राची की हो सकती है। नोट को विधि विज्ञान लैब भेज दिया गया है।