बिहार में नौकरियां: 6421 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होगी, इसके लिए 31 मई को लिखित परीक्षा

पटना।

बिहार में प्रधानाध्यापक की नौ​करियां निकली हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से बताया गया है कि, यहां उच्च माध्यमिक स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक नियुक्ति होनी है। इसके लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा 31 मई को होगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि, जो लिखित परीक्षा होगी, उसमें 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 0.25 प्रतिशत निगेटिव मार्किंग भी है। उन्होंने गुरुवार को अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि, कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के 2571 पद हैं। आयोग के अनुसार 31 मई को परीक्षा की संभावित तिथि है।

सैनिक स्कूल में वैकेंसी, 92 हजार तक मिलेगी महीने की सैलरी, देखें फुल डिटेल 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी बिहार लोक सेवा आयोग इससे पहले 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनके ऑनलाइन आवेदन में फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं। अगर आपने बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया है, तो अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। बता दें कि, ये कार्ड bpsc.bih.nic.in पर जारी किए गए। यहां खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आप ये डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार 67 सीसीई प्रीलिम्स 2022 ई-एडमिट कार्ड का लिंक बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और बीपीएससी ऑनलाइन की वेबसाइट onlinebpse.bih.gov.in पर जारी किया गया है।