संक्राति पर भवानी नगर में कस्तूरबा महिला मंडल न जरूरत मंंदों को कंबल बाटे

राजनांदगांव
मकर संक्राति के अवसर पर कस्तूरबा महिला मंडल ने भवानी नगर की सेवा भावी बहनों ने गरीब एवं जरूरत मंदों को गर्म कपड़े कम्बंल वितरित किये।

शहर की समाज सेवी महिला अनिता जैन ने कस्तूरबा महिला मंडल के अध्यक्ष व समाज सेवी श्रीमती शारदा तिवारी के निवास स्थान भवानी नगर में पं. मोहन शास्त्री व राजाराम की उपस्थिति में पूजा आयोजन कर भगवान शिव व सूर्य देवता सहित देवी माता को तिल गुड से बनी भोग प्रसादी अर्पित की व सबकी खुशहाली की दुआए मांगी। पूजा अर्चना के बाद कस्तूरबा महिला मंडल के सदस्यो अनिता जैन व शारदा तिवारी सहित चित्रा ढोक व अन्य समाज सेवी महिलाओं ने गरीब व जरूरत मंद महिला ताराबाई साहू, गीता साहू, आशा यादव व कुंवर बाई देवांगन, सीता बाई, मंजू सहित सूरज, दिलीप साहू व सीताराम वैष्णव आदि को गर्म कपड़े कम्बल प्रदान कर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया व तिल लड्डू प्रसादी सहित तेल चांवल आदि सामग्री दान मे दी समाजसेवी महिला अनीता जैन द्वारा गत दिनों वृद्धाश्रम में जाकर लोगों को गर्म कपड़े प्रदान किये थे।