बेमेतरा
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की काम काज की समीक्षा की। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधीश ने 20 दिसम्बर को नगरीय निकाय उप निर्वाचन बेमेतरा, थानखम्हरिया एवं आम निवार्चन नगर पंचायत मारो मे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर अधिकारियों कर्मचारियों एवं पुलिस सुरक्षा बल के जवानों को अपनी बधाई दी। कलेक्टर ने मछली पालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांवों मे एक-एक तालाब को आम लोगों के निस्तारी के लिए सुरक्षित रखें। एक को छोड़कर बाकी अन्य तालाबों को मछली पालन के लिए आवंटित किया जा सकता है। चिन्हांकन कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है। मछली पालन विभाग द्वारा तालाब पट्टा आबंटन की प्रक्रिया में निस्तार हेतु चिन्हांकित तालाब का प्रमाण पत्र दिया जावे जिससे उक्त ग्रामों में मछली पालन के पट्टा आबंटन की कार्यवाही किया जा सके तथा मछली पालन की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके।
उन्होने धान उपार्जन केन्द्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किए कि वे जिम्मेदारीपूर्वक धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें, ताकि धान उपार्जन केन्द्रों मे सुचारु रुप से धान खरीदी कार्य जारी रहे। जिलाधीश ने जिले मे टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों मे भी टीम भेजकर टीकाकरण की कार्यवाही करें।
जिलाधीश ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उसका निराकरण नियमानुसार 30 दिसम्बर तक पूर्ण कर लेवें। बैठक मे गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक मे नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।