ध्यान रखें, कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है!

रायपुर
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज ट्वीटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों को सचेत करते हुए एक ट्वीट किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि ध्यान रखें, कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है! अगर सही समय पर इलाज न हो, तो यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है।  यदि आप को मलेरिया के लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत जांच और पूरा इलाज कराएं।

स्वास्थ्य मंत्री इस दौरान एक फोटो शेयर भी किया है जिसमें मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत राज्य में मलेरिया के प्रभाव ने पिछले 4 सालों में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इस सफलता में राज्य के सभी स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं का बड़ा योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार इस सफलता के साथ आगे बढ़ती रहेगी एवं देश से वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के संकल्प में अटल रहेगी।