लखीमपुर केसः क्यों न खत्म की जाए आशीष मिश्रा की जमानत? सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा

 नई दिल्ली

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी केद्रीय मंत्री के बेटे की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर आरोपी की जमानत क्यों न खत्म कर दी जाए? इसके अलावा कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि इस मामले में गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।