नई दिल्ली
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने बीते सप्ताह मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। मिश्रा को इलाहबाद हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को जमानत दे दी थी। उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद खासा सियासी तनाव खड़ा हुआ था।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की जमानत पर शीर्ष अदालत अहम फैसला सुनाएगी। बीते सप्ताह भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया था कि 'कथित आरोप गंभीर हैं', लेकिन आरोपी के 'भागने का जोखिम नहीं है।' राज्य सरकार ने गवाह को सुरक्षा देने का भी वादा किया था। हालांकि, राज्य के इस दावे पर याचिकाकर्ता के वकीलों ने सवाल उठाए थे।
10 फरवरी को उच्च न्यायालय से आशीष को मिली जमानत का पीड़ितों के परिवार, सामाजिक कार्यकर्ता ने विरोध किया था। आरोप लगाए गए थे कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उसे बचा रही है। आशीष की याचिका को जगजीत सिंह, पवन कश्यप और सुखविंदर सिंह ने दी थी।
याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए वकील भूषण ने कहा था कि आशीष को जमानत मिलने के कुछ दिन बाद ही 'सुरक्षित' गवाह पर हमला हुआ था। इससे पहले यूपी सरकार ने कोर्ट को बताया था कि गवाहों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया था कि पुलिस लगातार उनके संपर्क में है।
क्या था मामला
बीते साल 3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर में 8 लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान किसान उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध कर रहे थे। पुलिस FIR के अनुसार, आशीष जिस SUV में सवार थे, उससे चार किसान रौंदे गए थे। मरने वालों में किसान, एक पत्रकार और ड्राइवर शामिल था।