​​​​​​​प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 फरवरी

रायपुर

छत्तीसगढ़ में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रसाय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी की जा रही है। इसमें मेरिट क्रम में समान अंक होने पर जन्म तिथि की वरिष्ठता के आधार पर विद्यार्थियों की सूची तैयार की गई है। यह सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इसकी जानकारी विद्यार्थी एवं पालकों को डाक, वेबसाइट, विद्यालयों और समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। 
विभाग द्वारा इस संबंध में पालकों और विद्यार्थियों से कहा है कि वे प्रवेश के संबंध में संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यो के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर उनके निर्देशानुसार समस्त अभिलेख के साथ विद्यालय में प्रवेश के लिए उपस्थित हों। प्रयास आवासीय विद्यालयों के प्राचार्य के मोबाइल नम्बर इस प्रकार हैं – प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर के प्राचार्य श्री सी.एल. भाया का मोबाइल नम्बर 87705-98494, प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर की प्राचार्य श्रीमती मंजूलता तिवारी का मोबाइल नम्बर 91656-41647, प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य श्री अश्वनी सिंह का मोबाइल नम्बर 94255-36416, प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के प्राचार्य श्री आशीष गुप्ता का मोबाइल नम्बर 94242-81765, प्रयास आवासीय विद्यालय बस्तर के प्राचार्य श्री डी.पी. पटेल का मोबाइल नम्बर 94061-04515, प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के प्राचार्य श्री ओ.पी. साहू का मोबाइल नम्बर 89597-38343, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के प्राचार्य श्री आर.पी.एस. ठाकुर का मोबाइल नम्बर 88717-51946, प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा की प्राचार्य श्रीमती रश्मी बाला आनंद का मोबाइल नम्बर 95844-55547 और प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर की प्राचार्य श्रीमती कमला केरकेट्टा का मोबाइल नम्बर 94252-53067 है।