रायपुर। राजधानी के जे.एन पांडे स्कूल में कल देर रात भीषण आग लग गई और इसकी चपेट में आने के कारण स्कूल में रखे किताबें और फर्नीचर जलकर राख हो गए। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्कूल के पीछे हिस्से में बनी लकड़ी की पुरानी शेड भी पूरी तरह से जल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्याचरण शुक्ल चौक के पास स्थित जे.एन पांडे स्कूल में कुछ लोगों ने हल्की लपटें और धुआं देखा था। तब लोगों को लगा कचरे की आग लगी होगी लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आनन फानन में फायर बिग्रेड को फोन किया गया। सूचना मिलने के बाद तत्काल पास में ही स्थित फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचे लेकिन आग इतना भयावह था कि दमकम की दो गाडि?ों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंदर जाकर देखने के बाद पता चला कि स्कूल में रखे किताब और फर्नीचर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।