साथी के साथ बदसलूकी पर भड़के वकील, महिला थानेदार लाइन हाजिर

 गोरखपुर

महिला थाना में अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह के साथ दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार को दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं ने अम्बेडकर चौक पर दो घंटे तक धरना- प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया। महिला थाना प्रभारी शशि प्रभा के लाइन हाजिर होने पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान पूरे क्षेत्र की सड़कें जाम रहीं।

अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह व महिला थाना प्रभारी के बीच बीते बुधवार को महिला महिला थाने में नोकझोंक हुई थी। अधिवक्ता इस घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी शशि प्रभा से नाराज चल रहे थे। उन्होंने पहले अफसरों से मिलकर शिकायत की तैयारी की इसी के साथ महिला थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन की योजना बनाई थी।

सोमवार को करीब 11 बजे अधिवक्तओं ने अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया और मानव शृंखला बनाकर चौराहों को ठप कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर एसपी सिटी सोनम कुमार अंबेडकर चौक पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन बिना कार्रवाई के अधिवक्ता हटने के लिए तैयार नहीं थे। एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी शशि प्रभा को लाइन हाजिर कर दिया जिसके बाद अधिवक्ताओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ। दो घंटे तक चले जाम और प्रदर्शन से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

आंदोलन और जुलूस से विकराल हुआ जाम
होली पर चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को सरकारी दफ्तर खुलने पर आम दिनों की अपेक्षा शहर में ट्रैफिक लोड अचानक बढ़ गया। उस पर अधिवक्ताओं के द्वारा अम्बेडकर चौराहे पर प्रदर्शन और गोलघर में नामांकन जुलूस ने ट्रैफिक व्यवस्था को और ध्वस्त कर दिया। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर दोपहर बाद तक जाम लग रहा। हालांकि यातायात पुलिस ने दिखाते हुए जल्द ही जाम पर नियंत्रण पा लिया। अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को शहर में ट्रैफिक लोड अधिक होने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।