बलिया
उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी की सम्पत्ति पिछले पांच वर्ष में जस की तस रही है। चल सम्पत्ति में करीब 13 लाख का इजाफा हुआ है, जबकि उतनी ही रकम अचल सम्पत्ति में कम हो गयी है। उनके पास वाहन के नाम पर कोई नहीं है। जबकि हाथ में नकदी सिर्फ 25 हजार रुपये ही हैं। नामांकन पत्र के साथ नेता प्रतिपक्ष ने अपनी सम्पत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसमें इसका विवरण है।
खास बात यह है कि 2017 के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष के पास वाहन के नाम पर 2002 मॉडल की एक अम्बेसडर कार थी। इस बार के हलफनामा के अनुसार अब वह कार भी उनके पास नहीं है। हलफनामा के अनुसार नेता प्रतिपक्ष के पास 68 लाख 47 हजार की चल सम्पत्ति है, जबकि अचल सम्पत्ति 92 लाख 34 हजार के करीब है। आभूषण के नाम पर रामगोविन्द चौधरी के पास 100 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत चार लाख 80 हजार रुपये है। जबकि 20 हजार रुपये मूल्य का 500 ग्राम चांदी है। 2017 के चुनाव के समय उनके पास कुल एक करोड़ 60 लाख की सम्पत्ति थी। इसमें एक करोड़ पांच लाख 21 हजार की अचल व 55 लाख की चल सम्पत्ति थी।
सिकंदरपुर से विधायक व भाजपा के प्रत्याशी संजय यादव के पास वाहन के नाम पर 14 लाख 30 हजार रुपये की 2017 मॉडल सिर्फ सफारी है। विधायक के पास एक लाख की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामा के अनुसार विधायक के पास जेवर के नाम पर अंगूठी व सोने की चेन है, जिनकी बाजार में अनुमानित मूल्य तीन लाख 69 हजार 780 रुपये है। हालांकि पत्नी के पास इनसे दोगुना जेवर है। उनके नाम से 184 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत आठ लाख नौ हजार रुपये तथा 750 ग्राम चांदी, जिसकी कीमत 47 हजार 290 रुपये है।