लखनऊ
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन कुंभ मेला 2019 से भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा। इस विराट आयोजन को अविस्मरणीय एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बड़ी तैयारी बैठक प्रयागराज में होगी। नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हों इसके लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक की जायेगी।
मंत्री नन्दी ने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की मेज़बानी करने जा रहा है। चुस्त-दुरुस्त क़ानून व्यवस्था व इण्डस्ट्री फ़्रेंडली नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियलिस्ट और इंवेस्टर्स के लिए “इन्वेस्टमेंट हब” बनकर उभरा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज निवेश के लिए उद्योगपतियों की पहली पसंद बन कर उभरा है। आज उनका निवेश उत्तर प्रदेश में सुरक्षित है। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री प्रभु श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कहा जा रहा है कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज का पूरा स्वरूप बदल जाएगा। कई सुविधाएं शुरू होंगी और प्रयागराज को भव्य तरीके से बदला जाएगा। इसके अलावा यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने जानकारी दी थी कि रेलवे ने 2025 महाकुंभ की तैयारी शुरू कर दी है और प्रयागराज के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू करेगा। एक बयान में कहा गया उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के करीब आने वाले कई रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजनाएं पेश की गई हैं।