किरंदुल रेलखंड में मालगाड़ी के इंजन को नक्सलियों ने आग लगा दी

जगदलपुर
छत्‍तीसगढ़ में मंगलवार की रात नक्सलियों ने किरंदुल-कोत्तावालस रेललाइन के किरंदुल रेलखंड में मालगाड़ी के इंजन को आग लगा दी। इसके पहले मालगाड़ी के चालक, सहायक चालक और गार्ड से वाकीटाकी छीनकर धमकाकर भगा दिया। घटना की पुष्टि करते हुए रेलमंडल प्रबंधक वाल्टेयर अनूप कुमार सतपथी ने बताया है कि रेल अधिकारियों और सुरक्षाबल को घटनास्थल के लिए भेजा जा रहा है। घटना में भाकपा मयोवादी की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी का हाथ बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बचेली स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर आगे भांसी की ओर रात 8.40 बजे करीब 150 नक्सलियों में मालगाड़ी को रेड लाइट दिखाकर रुकवा दी। ट्रेन के खड़े होते ही चालक, सहायक चालक और गार्ड को नीचे उतरने को कहा और धमकी देते हुए भगा दिया। इसके बाद दो में से सामने वाले इंजन पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इसके बाद नक्सली भाग गए। चालक दल जंगल के रास्ते भागकर रात नौ बजे बचेली स्टेशन पहुंचा और घटना की जानकारी दी। मालगाड़ी किरंदुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापटनम जा रही थी। बताया जाता है कि इस घटना के करीब 20 मिनट पहले ही यहां से विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस गुजरी थी। यात्री ट्रेन के बचेली पहुंचने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया था। इस घटना के बाद दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल आवागमन ठप हो गया है।