मायावती ने कहा- ‘अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह कर रहा विपक्ष’

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान चल रहा है, जो शाम छह बजे समाप्त होगा। इस बीच बीएसपी चीफ मायावती ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है।' इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया। मायावती ने कहा, 'पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं।'
 

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने रविवार 27 फरवरी को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए है। ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा, 'यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पाँचवें चरण में भी 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है'की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।'

Exit mobile version