441 प्रतिबंधित दवाओं के साथ मेडिकल संचालक गिरफ्तार

बिलासपुर
बिना डॉक्टर की पर्ची के लोगों को प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाले मेडिकल संचालक को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल संचालक के पास से पुलिस ने 441 प्रतिबंधित दवाओं को भी जप्त किया।

नवाडीह में मनोज कुमार गुप्ता राज मेडिकल स्टोर का संचालन करता है और पिछले गई दिनों से वह प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद सीपत पुलिस ने एक टीम का गठन किया और अचानक ही मेडिकल स्टोर में दबिश दिया जहां मेडिकल संचालक मनोज कुमार बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित कफ सिरप और प्रतिबंधित दवाइयां देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल संचालक के दुकान से कोरेक्स व रिलेक्सोकॉफ सहित 294 प्रतिबंधित कफ सिरप और स्पॉस ट्रेनकॉन, स्पॉस मो नील सहित 147 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद किया।