रायपुर
काला कपड़ा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पीसीसी मुख्यालय में पीएचई मंंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता लेकर भाजपा कार्यकतार्ओं और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एट्रोसिटी की धारा लगाकर कार्रवाई किये जाने की मांग पुलिस प्रशासन से कर दी है। उन्होने कहा कि जिन युवकों की साथ मारपीट की गई है वे उनके क्षेत्र के हैं और उनसे अपने काम के सिलसिले में मिलने आए थे उन्हे कुछ मालूम भी नहीं था।
वहीं कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने इस बात पर भी कड़ी नाराजगी जताई कि कुछ लोगों ने मंत्री बंगले के बाहर लगे नेम प्लेट को तोडऩे की भी कोशिश की यह कृत्य निंदनीय है.इधर कल देर शाम मूणत का विधानसभा थाने में दिया गया धरना 24 घंटे बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद खत्म हुआ।