रायपुर
समाज कल्याण श्रीमती अनिला भेंडिय़ा ने रायपुर में दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 07 दिव्यांगजन दम्पत्तियों को 5.50 लाख रुपए का चेक प्रदान किए। इनमें से पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने के कारण चार जोड़ों को पृथक-पृथक 1.00 लाख रुपए एवं पति-पत्नी में से एक के दिव्यांग होने के कारण तीन जोड़ों को पृथक-पृथक 50,000/- रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
श्रीमती भेंडिय़ा ने कहा कि राज्य सरकार पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपए और दोनों में से किसी एक के दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपए प्रदान करती है। इससे दिव्यांग दम्पत्तियों को नया जीवन शुरू करने और स्व-रोजगार के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त दंपत्तियों में 04 जोड़े आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र, 02 जोड़े रायपुर नगर निगम क्षेत्र और एक जोड़ा धरसींवा विधानसभा क्षेत्र का निवासी हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।