राहुल को लेकर वायरल ट्वीट पर भड़के मंत्री सिंहदेव, जगदलपुर में दर्ज कराई एफआईआर

रायपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर वायरल वीडियो ट्वीट पर भड़के मंत्री टीएस सिंहदेव,उन्होने जगदलपुर में एफआइआर दर्ज कराई। राहुल गांधी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी मामले में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने जगदलपुर के कोतवाली थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोगों ने राहुल गांधी के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से लिए गए ट्वीट पर आपत्ति जताई गई है। जगदलपुर पुलिस थाने में निरीक्षक एम  एन साहू को आवेदन दिया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल समेत जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।