हरिद्वार
यूपी के लखनऊ की किशोरी से दरिंदगी के मामले में गिरफ्तार दवा व्यवसायी शशांक पालीवाल को ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, हिरासत में लेने के बाद सुपुर्दगी में देकर छोड़ दी गई उनकी पत्नी की जल्द गिरफ्तारी के दावा पुलिस कर रही है। ज्वालापुर क्षेत्र की हरिलोक कालोनी में घरेलू कामकाज के लिए लाई गई किशोरी से दरिंदगी सामने आई थी। आरोप है कि किशोरी को यातनाएं दी गई थीं और उसके बाल भी काट दिए गए थे। भागकर किशोरी ने पड़ोसी के घर शरण ली थी,जिसके बाद पड़ोसी की सूचना पर पुलिस हरकत में आई थी। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी दवा व्यवसायी शशांक पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उनकी पत्नी आरोपी शिप्रा पालीवाल की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। सामने आया था कि शिप्रा पालीवाल को उसी दिन ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते उसे सुपुर्दगी में दे दिया था। ऐसे में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि जल्द महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि आरोपी दवा व्यवसायी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
किशोरी को आज लाया जाएगा हरिद्वार
सोमवार को किशोरी को देहरादून से यहां कोर्ट में बयान कराने के लिए लाया जा सकता है। बयान के साथ साथ किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा, जिससे उसकी उम्र के संबंध में सही जानकारी सामने आ सके। फिलहाल किशोरी देहरादून के बाल गृह में है।